Wednesday, 31 August 2017

Monday, January 7, 2019

7 जनबरी 2019 Current Affairs हिंदी में

Current Affairs 7th January 2019 in Hindi





शेख हसीना बानी चौथी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री

आज 7 जनबरी 2019 को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने  प्रधानमंत्री के रूप में शपत ली । शेख हसीना चौथी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनी है । उन्होंने 30 दिसंबर 2018 को 299 सदस्यीय संसद के लिए हुए चुनावों में से 288 सीटें हासिल कीं थी ।



थाईलैंड में पबुक नामक चक्रबात ने मचाया कहर

हाल ही के कुछ दिनों में पुबक नमक उष्णकटिबंधीय चक्रबात थाईलैंड में आया है और इस चक्रबात ने सामान्य जनजीवन को काफी हद तक प्रभावित किया है । इस चक्रबात के कारण थाईलैंड के दक्षिणी क्षेत्र में काफी मात्रा में बारिश हुई है ।




80वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2019 शुरू


80वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2019 का गठन कटक में हो रहा है । इसमें लगभग 35 टीम्स न भाग लिया है । यह जवाहर लाल नेहरू डंडोर स्टेडियम में शुरू होगी ।


भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सिरीज जीती 



भारत ने पिछले 72 सालों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती ये जीत एक  ऐतिहासिक जीत है । इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा जमा लिया है.



दोस्तों आज के लिए बस इतना ही । धन्यवाद

0 comment:

Syllabus pdf हिंदी में

करंट अफेयर्स